AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस वक्त बिहार के दौरे पर हैं। पिछले बिहार विधान सभा चुनाव में सीमांचल में मिली जीत से उनके हौसले अभी भी बुलंद है। हालांकि पांच में से चार विधायक के राजद में शामिल होने को लेकर भी महागठबंधन पर हमलावर हैं। इनसब के बावजूद भी वो मिशन बिहार क लिए रणनीतियाँ बनाने में जुटे हैं। उन्होंने तय कर लिया है कि अब उनकी पार्टी सीमांचल में ही सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने पूरे बिहार में पैर पसारने का प्लान तैयार कर लिया हैं।
नीतीश-कुशवाहा में ‘ब्रेकअप’ के बाद भी ‘पैचअप’ की गुंजाइश, लेकिन नहीं होगा…
बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगीAIMIM
दरअसल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। सीमांचल में जनसभाएं कर वो बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला रहे है। आज पूर्णियां में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ सीमांचल तक सीमित रहना उनकी सबसे बड़ी भूल थी अब वो अपनी इस भूल को सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये सिर्फ लोकसभा या विधानसभा की सीटों का मुद्दा नहीं है बल्कि इंसाफ का मामला है।
महागठबंधन पर बिफरे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने विधायकों के राजद में शामिल होने को लेकर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विधायकों ने अपना इमान बेचकर राजद में शामिल हो गए। उनकी गद्दारी का नतीजा है की सीमांचल आज भी पिछड़ा हुआ है। ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कभी भी पलटी मारकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। बिहार की जनता को नीतीश से भरोसा उठ गया है। नीतीश जब सीमांचल के साथ इंसाफ करेंगे तभी दिल्ली जा सकेंगे।