बिहार में चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दिलचस्पी दिखा रही हैं। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने भी चारो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अभी फ़िलहाल पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। गया जिले के बेलागंज और इमामगंज सीट पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
बिहार के नेताओं की सुरक्षा अपग्रेड, हिंदू बयान वाले सांसद की सिक्योरिटी भी बढ़ी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि पार्टी ने बेलागंज से मो० जामिन अली को और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। तरारी और रामगढ़ में भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान होगा। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की इंट्री से उपचुनाव दिलचस्प बन पड़ा है।
बता दें कि आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ जनसुराज ने अपने चारों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। एनडीए की ओर से रामगढ़ और तरारी पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह पूर्व विधायक तो तरारी से प्रत्याशी विशाल प्रशांत उम्मीदवार हैं। विशाल प्रशांत बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे हैं। इसके अतिरिक्त इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी को और जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को टिकट दिया है।