रामनवमी के बाद बिहार में हुई हिंसा को लेकर सियासी गहमागहमी पहले से तेज है। वहीं इन सब के बीच इफ्तार पार्टियों ने इस सियासी गहमागहमी को और तेज कर दिया है। पहले मुख्यमंत्री आवास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुए इफ्तार पार्टी को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बयानबाजी के मैदान में अब AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने बिहार में हुए हिंसा को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पहनावे पर तंज भी कसा है।
बिहार में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले 42 नए संक्रमित
‘नीतीश-तेजस्वी को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं‘
असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा के बाद हुए गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हिंसा के मामले में सिर्फ मुस्लिम लड़कों को ही गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था सवाल खड़ा करते ही नीतीश- तेजस्वी को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस मनमाना रवैया अपना रही है वहीं बिहार “सेक्युलर” मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं है। दरअसल इसके जरिए ओवैसी इफ्तार पार्टी में नीतीश-तेजस्वी के पहनावे पर तंज कसा है।
गिरफ्तारियों पर उठा सवाल
मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मामले में कुल 15 अलग-अलग थानों में केस दर्ज की जा चुकी है। जिसमें करीब 104 नामजद और 100 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर ईओयू ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार ही एक्शन के मूड में है और हिंसा से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। लेकिन अब इन गिरफ्तारियों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का आरोप है कि पुलिस सिर्फ मुस्लिम लड़ाकों को ही गिरफ्तार कर रही है।