बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक कुल वोटिंग 35.65% हुई है। सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 40.48% प्रतिशत मतदान हुए, तो वहीं सबसे कम पटना साहिब में 29.22% प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं अगर अलग-अलग सीटों की दोपहर 1 बजे तक के मतदान फीसदी की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
पटना साहिब- 29.22%
पाटलिपुत्र- 40.48%
आरा- 33.06%
बक्सर- 37.79%
सासाराम- 37.12%
काराकाट- 39.53%
जहानाबाद- 36.66%
नालंदा- 32.94%
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। लास्ट फेज में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर कुल 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 12 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 1 जून को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लेने वाले हैं। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार कुल एक करोड़ 62 लाख 4594 मतदाता हैं।
अंतिम चरण के मतदान में पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के भाग्य का फैसला होना है।