गुरुवार, 14 अक्टूबर को PAHAL ने डॉ. के. के. शरण की स्मृति में नि:शुल्क श्रवणयंत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। ये कार्यक्रम पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित नेमा प्लेस में किया गया। जिसमें गरीब मरीजों का नि:शुल्क परिक्षण किया गया। जॉच ऑडियोलोजिस्ट सूरज कुमार ने मशीन द्वारा मरीजों का किया। इसके बाद 18 गरीब मरीजों को निःशुल्क श्रवण यंत्र दिया गया। ये श्रवण यंत्र दिवाक्षी तेजस्वी, सुधाकर तपस्वी और विभाकर यशस्वी की तरफ से दिया गया।
नरेंद्र मोदी को डुप्लीकेट OBC बता रहे ललन सिंह, कहा देश में घूम-घूमकर झूठ बोलते हैं
डा० के० के० शरण द्वारा की गई कार्यो की चर्चा हुई
चूँकि कार्यक्रम डा० के० के० शरण की स्मृति में की गई थी। इसलिए कार्यक्रम में उनके सामाजिक कार्यों की चर्चा की गई। डा० किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जिससे अब तक 3400 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। ‘पहल’ की नंदिनी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा सहयोग के लिए डॉ. दीपिका तेजस्वी, निलिमा सिन्हा, डा. आर. आर. प्रसाद , अनिमेष महर्षि , रजनीश शरण , करूणा शरण, नवीन किशोर शरण, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार के साथ सभी सहयोगियों को विशेष धन्यावद दिया।
मोकामा उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन, अनंत सिंह पर लगाया बड़ा आरोप
ट्रीटमेंट के लिए सिंगापुर के अस्पताल पहुंचे लालू यादव, रोहिणी ने शेयर की तस्वीरें