बिहार के सारण में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने विपक्षी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही। अब उनके इस बयान पर पूर्व सांसद पप्पू यादव भड़क गए हैं। उन्होंने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जाहिलों की तरह बात क्यों करते हैं।
क्या बिहार में जंगलराज है?
पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि रूडी जी आप जाहिलों की तरह क्यों बात कर रहे हैं? गोलियां चलती रहेगी तो देश और बिहार की आप अपनी सरकार एवं प्रशासन को बंगाल की खाड़ी में फेंक दीजिए! हां आप कमज़ोर नहीं हैं, हत्यारा कमज़ोर कैसे होगा?
इतना ही नहीं पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से राजीव प्रताप रूडी को उनके इस बयान को लेकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस तत्काल इस व्यक्ति को गिरफ़्तार करे। यह व्यक्ति कह रहा है आत्मरक्षा में गोलियां चलती रहेगी, मतलब क्या बिहार में जंगलराज है?
चुनावी हिंसा : रोहिणी और मृतक के पिता ने दर्ज कराई FIR, छपरा में हाई अलर्ट
बता दें कि सारण में 20 मई को हुए चुनाव के दौरान ही आरजेडी और बीजेपी दोनों ने एक दूसरे पर मतदान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष में आरोपों और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। सबसे पहले बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के कार्यकर्ता उदंडता पर उतर आए हैं। मारपीट कर रहे हैं। उसके बाद आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक बूथ पर उनके साथ अपशब्द का प्रयोग किया।