छपरा में चुनावी हिंसा और गोलीकांड के बाद राजद और बीजेपी लगातार एक दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं। अब इस मामले में पप्पू यादव का बयान सामने आया है पप्पू यादव ने हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है पप्पू यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह बुधवार को वो मृतक के परिजन से मिलेंगे और उन्हें पांच लाख का चेक देंगे। इसके साथ पप्पू यादव ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार की जाए और घर की कुर्की जब्ती की जाए। के मुकदमे चले, 3 महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल हो और मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।
‘चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए’… छपरा मामले पर बोले तेजस्वी यादव और मनोज झा
‘हिंसा से पहले रोहिणी को गाली दी गई‘
छपरा की घटना पर दुख जताते हुए पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कल जो घटना घटी थी उसमें रोहिणी आचार्य की मां बहन को गाली दी गयी। वो आपकी भी बहन और बेटी है। आपकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत राजद से हुई थी छपरा के तनाव को रोकिये रूडी जी। इसके सात ही पप्पू यादव ने यादव समाज से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की विनती की है। उन्होंने कहा कि हम समाज के साथ मरते दम तक खड़े रहेंगे, लेकिन विभाजनकारी तरीके से नहीं। कल की घटना से समाज के कमजोर वर्ग काफी डरे हुए हैं उनको डरने की जरूरत नहीं है। हम धरना-प्रदर्शन और विरोध करेंगे, लेकिन बदले की भावना से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि लॉ एन्ड ऑडर बिगड़े। जो घटना घटी है वो माफी के योग्य नहीं है। मर्डर से ज्यादा बड़ी घटना कल हुई है। जहां समाज को जाति सूचक गाली दी गयी।
‘बीजेपी के उकसाने पर हुई हिंसा‘
घटना का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आज कॉलेज जाने वाले तीन बच्चों को लोगों ने बीजेपी के उकसाने पर गोली मारी। जिससे दो की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये तीनों बच्चे बैकवार्ड समाज से हैं। कमजोर तबके के बच्चे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इसके लिए नेता जिम्मेदार हैं पब्लिक नहीं। रूडी जी इसको रोकिये। भय का वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है। बिहार के साढ़े 13 करोड़ जनता को जीने दिजिए।