बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (रविवार, 12 जनवरी) बिहार बंद बुलाया है। उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है।
BPSC छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज के प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल से मिले
चंद्रशेखर रावण की पार्टी भीम आर्मी, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बिहार बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पप्पू यादव ने वाम दलों और आरजेडी से भी बंद के लिए समर्थन मांगा है। पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी प्रस्ताव रखा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार बंद का नेतृत्व करते हैं तो वो उनके साथ खड़े रहेंगे।
प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, मेदांता से मिली छुट्टी
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार बंद में नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा। पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे हैं।