बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Loksabha Seat) पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने भी मतदान किया। उन्होंने जिले के बूथ संख्या 118 पर पहुंचकर वोटिंग की और अन्य लोगों से देश के लिए वोटिंग करने की अपील की। इसके बाद मतदान के लिए कतार में खड़े वोटरों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
पूरे देश में पूर्णिया की चर्चा
मतदान करने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्णिया इतिहास लिखेगा। राजनीति और सांस्कृतिक इतिहास लिखेगा और नफरत का जवाब देगा। पप्पू यादव ने दावा किया है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल चुका है। पूरे देश में पूर्णिया की चर्चा हो रही है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति को सामाप्त करने के लिए देश के पीएम से लेकर सीएम तक लगे हुए हैं।
‘बिहार की 40 सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत’
बता दें कि पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला है। एनडीए से संतोष कुशवाहा, महागठबंधन में राजद से बीमा भारती और कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों के बीच कांटे की टक्कर है। 4 जून को रिजल्ट आएगा जिसमें तय हो जाएगा कि पूर्णिया का सांसद कौन बनेगा? तीनों नेता अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। यहां मतदान प्रतिशत भी बढ़िया है।