70वीं बीपीएससी (BPSC) के अभ्यर्थियों द्वारा जहां एक ओर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आयोग ने 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की भी घोषणा कर दी है। आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रों से अपील की है कि वो किसी बहकावे में ना आए और परीक्षा की तैयारी करें।
इधर, BPSC को लेकर बिहार का सियासी पारा लगातार गर्माता जा रहा है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अब नीतीश सरकार को बिहार बंद करने की चेतावनी दे दी है। सांसद ने बुधवार को ऐलान किया कि अगर सरकार ने पूरी बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं की तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट बेंच से कराने की भी मांग की है।
‘केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर BJP वोटरों को बांट रही पैसे’
पूर्णिया में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बीपीएससी पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सरकार से पुनः परीक्षा की मांग करते हैं, नहीं तो हम बिहार बंद करेंगे। सांसद ने कहा कि बीपीएससी ने सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा को रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और नए सिरे से इसका आयोजन किया जाए।