बिहार में कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले शामिल होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले Pappu Yadav ने Congress के उम्मीदवार Kanhaiya Kumar को बधाई दी है। पप्पू यादव भी कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस से ही पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब पप्पू यादव ने मूल रूप से बिहार के रहने वाले कन्हैया को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से टिकट मिलने पर बधाई दी है। लेकिन यह बधाई इतनी आसान और सीधी नहीं है। इसके पीछे एक तंज माना जा रहा है, जिसमें पप्पू यादव ने कांग्रेस और राजद दोनों को लपेटा है।
Paras Hospital पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 6 महीनों के लिए लिस्ट से बाहर
दरअसल, कन्हैया ने पिछला चुनाव बेगूसराय से लड़ा था। तब राजद ने कन्हैया के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया था। आरोप लगे कि लालू यादव ने तेजस्वी यादव के सामने कोई ऐसा नेता नहीं खड़ा करने की कोशिश में बेगूसराय से कन्हैया को वॉकओवर नहीं दिया है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि इस बार भी कन्हैया को कांग्रेस ने लालू यादव के दबाव में ही बिहार से टिकट नहीं दिया है।
कांग्रेस पर दबाव की चर्चा जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी की है। नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस लालू यादव की मर्जी के बिना बिहार में मुस्करा भी नहीं सकती। अब पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है कि “कन्हैया कुमार जी को बिहार से बाहर दिल्ली से टिकट मिला। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं! संघर्षशील युवा चेहरों को अवसर मिलेगा तभी राजनीति बदलेगी!”