बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में जबरदस्त बवाल हो रहा है। बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों और लाठीचार्ज का सहारा लिया। बताया गया कि पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले छात्र पटना के गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे, जहां जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों से मिलने पहुंचे थे। यहां प्रशांत किशोर की छात्रों के साथ नोंकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो शेयर कर सांसद पप्पू यादव ने पलटवार किया है।
प्रशांत किशोर-छात्रों के बीच झड़प
प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे लेकिन इसके बाद छात्रों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि ये सभी नया नया नेता बन रहे हैं। इस पर एक छात्र ने कहा कि नेता तो आप हैं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी हमसे कंबल मांगने आए थे। इसके बाद प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच बातचीत इतनी बिगड़ गई कि विरोध के बाद जन सुराज के संस्थापक को वहां से लौटना पड़ गया।
BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है BJP की B टीम… PK पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
प्रशांत किशोर पर तीखा हमला
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने वीडियो शेयर कर प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि प्रशांत जी खुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं। आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली? वहीं प्रशांत किशोर के खिलाफ छात्र और शिक्षक आक्रोशित हैं। एक छात्र का कहना है कि प्रशांत किशोर चोर हैं। अगर उन्हें आंदोलन का समर्थन करना था तो उन्हें यहीं रहना चाहिए था, वह केवल राजनीति करते हैं। नीतीश कुमार की सरकार नहीं है बल्कि अफसरशाही है।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के बच्चे उसे माफ नहीं करेंगे। वह शायद बिहार को नहीं जानता है. वह पब्लिक का इस्तेमाल करता हैं। वह माफी योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर छात्रों ने पैसे लेकर आंदोलन को बेच दिया। मैं बच्चों की रिहाई की मांग करता हूं। अब मैं राज्यपाल से इस मामले को लेकर मुलाकात करूंगा।
पप्पू यादव ने कहा कि मैं राज्यपाल से मांग करूंगा कि बच्चों पर लाठी ना चलाया जाए। सभी युवओं को बीपीएसी (BPSC) अभ्यर्थियों का समर्थन करना चाहिए। इस दौरान एक पत्रकार ने प्रशांत किशोर का नाम लेकर सवाल पूछा तो पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि किसका नाम ले रहे हो, बार-बार एक व्यक्ति का नाम, जिसने बेचा आंदोलन को पैसा लेकर? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बीपीएसी (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग को लेकर ट्वीट किया था। आने की भी सहमति दी थी।
रविवार रात को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है। इसके खिलाफ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे। PMCH में घायल छात्रों से मिलाकात की है। सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे। बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं।