बिहार में एक बार फिर परीक्षा पेपर लीक का मामला तूल पकड़ रहा है। इस पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार, कोचिंग माफिया और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तक बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? यह लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है, यह बच्चों के भविष्य की लड़ाई है।”
प्रशांत किशोर-पप्पू यादव: आपस में लड़ रहे P-P, BPSC छात्रों के लिए साथ खड़े
पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार की 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे युवाओं का भरोसा टूट रहा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस मामले को लेकर वे नए राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।उनकी इस पहल से यह साफ है कि वे इस मुद्दे को लेकर उच्च स्तर पर जवाबदेही तय कराना चाहते हैं।