रूपौली विधानसभा उपचुनाव (Rupaulu By Election) में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के करारी हार के लिए सांसद पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार बताया है। पप्पू यादव ने कहा कि वह राजद के युवराज की तरह काम करते हैं। प्रचार के अंतिम दिन गए और पिकनिक मनाकर चले आएं। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को सचेत करते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस सचेत हो जाए। राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि युवराज की तरह काम करते हैं और एक दिन पहले गए और पिकनिक मना कर चले आए. पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया और बीमा भारती से कोऑर्डिनेशन नहीं बनाया गया, इसीलिए यह हार हुई है।
नीतीश से जनता का मोहभंग
इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने रुपौली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, जिससे यहां की जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि 20 सालों में नीतीश कुमार द्वारा रुपौली के लिए काम नहीं किया गया। नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल, दोनों से जनता का मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की हार हुई है इसके लिए मैं नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता हूं।
बड़े-बड़े नेताओं के बीच निर्दलीय शंकर सिंह ने मार ली बाजी, जानिए जीत के बाद क्या बोले
बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि आप लोकसभा भी हार रहे हैं और विधानसभा भी हार रहे हैं। बिहार हुए उपचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी जी को छोड़कर वहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, दोनों डिप्टी सीएम और सीएम नीतीश कुमार सहित सारे मंत्रियों ने प्रचार किया। एनडीए का ही वोट नहीं ले पाए। एक भी राजपूत समाज के लोगों ने एनडीए को वोट नहीं दिया है। 10 वोट भी बूथ पर नहीं पड़े तो आपने 20 सालों से वहां क्या किया? एनडीए गठबंधन के वोट सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पड़ता है। चिराग पासवान के समय में खिलाफ पड़ा और अभी भी जो बीजेपी के कोर वोटर हैं वह सीएम नीतीश कुमार पसंद नहीं करते हैं। इससे आने वाले समय के संकेत समझिए।