दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा के अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने चिमनी बाजार, पूर्णिया सिटी, लाइन बाजार, मधुबनी, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महेन्द्रपुर, मझेली, वीरपुर, करबला मैदान समेत लोकसभा क्षेत्र के कसबा करबोला मेला का उद्घाटन किया। इनके अलावा अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। जुलूस में उन्होंने मुहर्रम में खेली जाने वाली पारंपरिक लाठी खेल भी खेली। उन्होंने कहा कि बचपन से हम ये परम्परा देखते आए हैं। मुझे गर्व है कि मेरी माटी का हर त्यौहार हमें इंसानियत सिखाता है।
शेयर बाजार में Good Friday, निफ्टी-सेंसेक्स में आया इतना उछाल
इस मौके पर उन्होंने हुसैन साहब के बलिदान और उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर प्रकाश डाला। पप्पू यादव ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत और सच्चाई के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उनकी कुर्बानी हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने मुहर्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन हमें सत्य, न्याय और बलिदान की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव ने सामुदायिक सद्भाव और एकता पर जोर दिया।
उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आपसी भाईचारे और एकता बनाए रखने की अपील की। हम सबको मिलकर हुसैन साहब के सदेश को अपनाना चाहिए और समाज में शांति और सद्भावना कायम रखनी चाहिए। कोसी और सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है और हमें उम्मीद है कि यहां नफरत की जगह मोहब्बत की दुकान जो सदियों से चली आ रही है, वो कभी बंद नहीं होगी। इस मौके पर प्रमुख जियाउल हक, राजेश यादव प्रमुख मो इरफान दुर्गा यादव उबलू यादव कुणाल चौधरी, अरुण यादव प्रदीप दास, पप्पू यादव, पवन यादव सुड्डु यादव चन्द्र कुमार यादव आदि शामिल रहे।