पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को वीडियो कॉल पर धमकी देने वाले आरोपी रामबाबू राय ने पूर्णिया पुलिस से पूछताछ में कबूला है कि सांसद के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राजेश यादव के कहने पर उसने पप्पू यादव को धमकी दी। फिलहाल आरोपी रामबाबू राय को थाने से ही जमानत मिल गई है।
Saran : बारात में फरमाइशी गीत पर विवाद, फायरिंग में तीन लोग घायल
पूर्णिया पुलिस ने बताया कि आरोपी रामबाबू ने बताया कि वह जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता है और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश यादव के द्वारा सारी साजिश रची गई थी। यह साजिश पटना के इको पार्क में रची गई थी। इको पार्क से ही वीडियो कॉल कर धमकी दी गई और पहला वीडियो वायरल किया गया था। आरोपी रामबाबू यादव ने मरंगा थाना में बयान दिया है जिसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रामबाबू राय ने पूछताछ में बताया कि, दूसरा वीडियो कुछ दिनों के बाद वायरल किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी ने अपने बयान में कहा कि उसे नेता बनाने का ऑफर दिया गया, कहा गया ‘तुम्हें नेता बना दूंगा’ और पैसे का भी लालच दिया गया।
CM नीतीश की यात्रा में हो रहे खर्च पर सियासत तेज… विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे JDU-BJP नेता
आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस पूछताछ यह भी बताया कि जब मैंने पहली बार 1 दिसंबर को पप्पू यादव को धमकी भरा पहला वीडियो भेजा तो कुछ देर बाद उन्होंने (पप्पू यादव) मुझे फोन किया। उन्होंने पूछा कि आप कौन हैं और कहां से बोल रहे हैं। जिसके बाद मैं डर गया और अपने दोस्त के घर जाकर छिप गया था।
संसद पहुंच गया बिहार का स्मार्ट मीटर… पप्पू यादव ने कहा- बहुत खतरनाक है
आरोपी ने बयान में सांसद के करीबी राजेश यादव की संलिप्ता की बात स्वीकार की है। पुलिस ने कहा कि अभी पूरा मामला अनुसंधान में है। इसलिए बहुत कुछ नहीं बताया जा सकता। अब पुलिस राजेश यादव के कॉल डिटेल्स और वैज्ञानिक साक्ष्य को खागल रही है। सांसद के वह कौन करीबी है जिसने इस तरह के घटना को अंजाम दिया।