बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 13 दिनों से कैंडिडेट्स का धरना जारी है। पटना में आइसा ने बीपीएसी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार यानी आज चक्का जाम का ऐलान किया गया है। इस चक्का जाम का असर दिखने लगा है। दरभंगा, अरवल और आरा जिले में आइसा और लेफ्ट का प्रदर्शन जारी है। आरा में पैसेंजर ट्रेन को रोका गया तो दरभंगा में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया। इधर, लेफ्ट और RJD ने भी चक्का जाम का समर्थन करते हुए आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोका है।
इससे पहले रविवार को छात्रों के इस आंदोलन में जमकर बवाल हुआ था। पुलिस ने इस दौरान कई छात्रों पर लाठियां भांजी थी और उन्हें जेपी गोलंबर से खदेड़ा था। छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया था। बीपीएससी 70वीं की 13 दिसम्बर को संपन्न पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर छात्र अड़े हैं। रविवार को दूसरी बार प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां चटकाई गईं जिसमें कई घायल हो गए। इसे लेकर राजनीति चरम पर है।
धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं, BPSC छात्रों को धौंस दिखा रहे… प्रशांत किशोर पर भड़क गये पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है। इसके बाद वह आज सुबह छात्रों की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू यादव यहां छात्रों की मांग को लेकर राजभवन आए थे। बता दें कि पप्पू यादव ने गर्दनीबाग में धरनास्थल पर जाकर भी छात्रों का समर्थन किया था।
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने (राज्यपाल) BPSC चेयरमैन से सीधा बात-चीत की। उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि किसी आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी? BPSC के मुद्दे पर पूरी जांच की बात कही है और वार्ता करने की बात कही।