पूर्णिया के रूपोली विधानसभा उपचुनाव में सांसद पप्पू यादव (Pappu yadav) के समर्थन को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आज पूर्णिया में प्रेस वार्ता कर पप्पू यादव ने राजद प्रत्यशी बीमा भारती का खुला समर्थन का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे। दोनों एक दुसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे थे। लेकिन आज उन्होंने खुला समर्थन देते हुऎ कहा की रूपौली की जनता अपनी बेटी को जिताये।
उन्होंने कहा की अगर किसी तरह की गलती भी हुई होगी तो उसको क्षमा करेंगे। चुनाव के बाद पप्पू यादव रूपौली का विकास करेगा । पप्पू यादव ने कहा की वह कांग्रेस की आईडियोलॉजी के साथ हमेशा रहे हैं और आगे भी रहेंगे। कांग्रेस का जिसका समर्थन होगा वह भी उसी को समर्थन करेंगे। गौरतलब है की आज रूपौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इसके ऐन पहले पप्पू यादव का बीमा भारती को खुला समर्थन राजनीति में काफी कुछ कह रहा है।
गंडक के जलस्तर में लगातार गिरावट, लोगों ने ली राहत की सांस… नीतीश कुमार ने लिया गंडक बैराज का जायजा
बता दें कि आरजेडी ने इंडिया गठबंधन की ओर से बीमा भारती को पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतारा था। इस सीट पर पप्पू यादव भी लगातार दावेदारी करते रहे, लेकिन जब टिकट नहीं बदला गया तो पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़े और चुनाव जीते। रुपौली सीट बीमा भारती के जेडीयू से इस्तीफे के बाद ही खाली हुई थी। अब इस सीट पर पप्पू यादव ने एक बार फिर चौंकाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। जिन बीमा भारती को पप्पू यादव ने हराया था, अब उन्हें ही समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।