दिल्ली से पटना पहुंचे सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बालू माफिया, शराब माफिया, भूमि माफिया का जमावड़ा है। सरकार इनके माध्यम से पैसा कलेक्ट करवाती है तो अपराध कैसे थमेगा। निश्चित तौर पर बिहार में अपराध बढ़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं को रोकने में सफल नहीं है। वहीं आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त होने पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय में जाना चाहिए। न्यायालय से उन्हें इंसाफ मिलेगा। क्योंकि इस मैटर को हम नहीं जान रहे हैं।
वहीं मानसून सत्र से सदन से बाहर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जिसको लेकर पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है। पप्पू यादव ने कहा कि कोई पर्सनल काम को लेकर कहीं गया है, तो इस पर सवाल क्या उठाना। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका सदन के अंदर मजबूती से होती है लेकिन राजनेता का कम पारिवारिक भी होता है। उस काम को लेकर अक्सर लोग बाहर जाते रहते हैं।
राजनीतिक बेईमानी के कारण बिहार अंतिम पायदान पर चला गया, विशेष पैकेज को लेकर बोले आनंद मोहन
पप्पू यादव ने सरकार कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास का पैसा तो सरकार खर्च नहीं कर पाती है। सरकार को सिर्फ विपक्ष के काम ही दिखते हैं। सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला विधायक पर की गई टिप्पणी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री की उम्र भी हो गई है। पप्पू यादव ने कहा कि प्रजनन को लेकर सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए भाषण पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ थे।