पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले सियासी हंगामा मच गया है। निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव (Pappu Yadav) को पुलिस ने उनकी गाड़ी से उतार दिया। साथ ही उनकी चार गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। वहीं, पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस अपने पावर का दुरुपयोग कर रही है। यह मामला कोढ़ा क्षेत्र का है।
मुझे मरवाने की साजिश रची है
इतना ही नहीं पप्पू यादव ने इस मामले में बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी बड़ा आरोप लगा दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि DSP अभिजीत सिंह ने आकर मेरे साथ बदतमीजी की। मुझे मानसिक यातना देकर मारने की कोशिश हो रही है। दलित महिलाएं और बच्चे डूब कर मर गए मैं वहीं जा रहा था। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले यहां राजा साहब आए थे, उन्होंने मुझे मरवाने की साजिश रची है।
चुनाव के समय हो रहा है मर्डर… यही है सुशासन बाबू का लॉ एंड ऑर्डर ?
वहीं कटिहार डीएसपी अभिजीत सिंह के मुताबिक पप्पू यादव बिना अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ियों से भ्रमण कर रहे थे। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे।