देश में सनातन धर्म को लेकर खुब विवाद हो रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान से शुरू हुआ विवाद बिहार तक पहुंच गया है। बिहार में इस विवाद को लेकर खुब सियासी बयानबाजी हो रही है। बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक बयान को लेकर खुब विवाद हो रहा है। जिसमें उन्होंने ये कहा था कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है। इस बयान पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पप्पू यादव की प्रतिक्रिया
पप्पू यादव ने कहा कि सनातन का मतलब है सर्व धर्म संभव, वसुधैव कुटुम्बकम। सनातनी विचार धारा का मतलब है कोई भी जाति धर्म समाज समूह की स्वतंत्रता पर कोई हमला ना हो। सनातनी विचार धारा और समाजिक न्याय हर व्यक्ति के लिए एक है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि भाजपा को सामाजिक न्याय के बारे में पता है। पप्पू यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने ये बात बहुत अच्छी कही कि हम राम, शिव, नानक, कबीर, रविदास वाले हैं। सिर्फ इस्तेमाल वाले नहीं है। लेकिन उनकी ये बात गलत है कि यह देश चंदन टिका वालो के कारण गुलाम हुआ। मैं ऐसे किसी भी चीज का विरोध करता हूं जो किसी भी वर्ग समूह को ठेस पहुंचाए। नेताओं को अगर कुछ चीजों के जानकारी नहीं है तो उन्हें जानकारी रखनी चाहिए।