प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव ने पिछले दिनों महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। दरअसल मुबंई के थाणे में में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था महिलाएं साड़ी में भी अच्छी लगाती हैं,सलवार में भी अच्छी लगाती है और कुछ ना भी पहने तो अच्छी लगाती हैं। उनके इस बयान को लेकर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। ज्यादातर लोग इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ कर बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी बाबा रामदेव को लेकर अजीबो-गरीब टिप्पणी की है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों को पानी में डूबा कर मार देना चाहिए।
JDU MLC गुलाम गौस का ‘धर्मज्ञान’, बोले भारत के सभी मुस्लिम पहले थे हिंदू
‘ढोंगी है रामदेव’
पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा बयान देने वाले बाबाओं पर सबसे पहले प्रतिबंध लगा देना चाहिए। कुछ लोगों को छोड़ दें तो देश के सभी बाबा नकली या ढोंगी है। उन्होंने कहा कि राम रहीम, आशाराम से लेकर रामदेव तक सभी लोग ढोंगी है। ऐसे बाबाओं को पानी में डूबकर मार देना चाहिए। बाबा राम देव पर पप्पू यादव ने टैक्स चोरी करने का आरोप भी लगाया साथ ही कहा कि रामदेव बीजेपी के बहरूपिया की तरह काम कर रहा है। पप्पू यादव आगे कहा कि रामदेव की कंपनियां फर्जी है, उनके सभी कंपनियों की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देने के लिए जल्द से जल्द रामदेव पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए।