राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने पटना में मंगलवार (28 मई) को मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के वफादार हैं और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि भले हमें इस चुनाव में एक भी सीट न मिली हो लेकिन हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे। साथ ही दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी 40 सीटें जीत रही है।
तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे
आरएलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ‘हम एनडीए गठबंधन के सहयोगी थे, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे। नरेंद्र मोदी हमेशा हमारे नेता थे और भविष्य में भी रहेंगे। हम 48 साल से बिहार में राजनीति कर रहे हैं। ये सही है कि हमारी पार्टी को न्याय नहीं मिला फिर भी हम करते हैं कि हम एनडीए के साथ ही रहेंगे। पीएम मोदी की देश में लहर चल रही है। 10 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने सबके हित में काम किया है। देश नहीं विश्व में लोग जानते हैं। तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
अन्याय तो हुआ, पर मरते दम तक NDA के साथ रहेंगे… बोले पशुपति पारस- हम लोग वफादार हैं
उन्होंने ये भी कही कि हमलोग संगठन से जुड़े लोग हैं राजनीति करने वाला साधू का जमात तो नहीं होगा। लेकिन राजनीति उसूल से की जाती है। देश के हित में हम एनडीए के साथ हैं। हमें एक भी सीट नहीं मिली, पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन जब 6 तारीख को हम लोग को पार्टी मीटिंग में बुलाया गया तो गया तो 36 जिला अध्यक्षों के साथ गए और जिसकी तरफ आपका इशारा है, उसे पांच सीट मिली लेकिन उसके 22 लोग भाग गए। उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी के साथ मेरी कोई डील नहीं हुई है।
नहीं मिली एक भी सीट
आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले समय सीट बंटवारे में बीजेपी ने पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी थी। उनके पांच सांसद होते हुए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। इससे नाराज होकर पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके साथ अन्याय होने की बात कही थी। इसके बावजूद वो आज भी एनडीए के हिस्सा हैं, गठबंधन की मीटिंग में शामिल होते हैं। एनडीए और नरेंद्र मोदी के पक्ष में खड़े हैं। उनका कहना है कि ये सब वो देश हित के लिए कर रहे हैं। राजनीति उसूल से होती है, भले ही उनके साथ अन्याय हुआ लेकिन वो बीजेपी के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।