पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) बिहार में मेहनत करेंगे। 2021 में लोजपा के बंटवारे के बाद जिस तरह से भतीजे चिराग पासवान ने कड़ी मेहनत की। अब चाचा भी उसी नक्शे कदम पर चलेंगे। आज आरएलजेपी के सभी प्रकोष्ठ और पार्टी के विंग की राज्य कमेटी की बैठक पटना स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में पशुपति पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे साथ न इंसाफी हुई थी। फिर भी हम लोग एनडीए के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी है। आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि हमारी तैयारी सभी 243 सीटों पर होगी। बिहार सरकार से मांग है कि पासवान समाज की मांग पूरी करें। दफादार और चौकीदार में भागीदारी बढ़ाए। बिहार में 4 जगहों पर उपचुनाव होना है। इसमें तरारी सीट पर सुनील पांडेय को NDA उम्मीदवार बनाने की मांग की है। दलित सेना और अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे। उम्मीद है कि लोकसभा वाली स्थिति नहीं होगी। पार्टी को मान-सम्मान NDA में मिलेगा। बड़े स्तर पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।
हो गया तय… झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी जेडीयू, जल्द बनेगी सीटों पर सहमति
वहीं पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अंतिम समय में एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने अपना निर्णय बताया था और इस कारण हम लोग की तैयारी पूरी नहीं हो सकी थी तो चुनाव नहीं लड़ पाए थे, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। ऐसे में पार्टी की ओर से इस तैयारी को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है।