केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भाजपा और एनडीए से बगावत की तैयारी कर ली है। पारस ने ऐलान कर दिया है कि वे हर हाल में हाजीपुर से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे। एनडीए अपने फैसले पर पुनर्विचार करे। अगर एनडीए पारस को हाजीपुर से टिकट नहीं देगी तो पारस ने दूसरे विकल्प खुले रखने का भी ऐलान कर दिया है।
इस ऐलान से पहले पशुपति पारस ने अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के सांसद वीणा देवी और महबूब अली कैसर नहीं पहुंचे। लेकिन प्रिंस पासवान और चंदन सिंह मौजूद रहे। इसके साथ सूरजभान सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद पारस ने कहा कि “वे हर हाल में हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही प्रिंस पासवान और चंदन सिंह भी चुनाव लड़ेंगे।”
बता दें कि पशुपति पारस की नाराजगी इसलिए है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से उन्हें भाजपा ने बाहर कर दिया है। पारस की पार्टी को कोई सीट नहीं देने का निर्णय लिया गया है। इन्हीं बातों के आधार पर पारस भाजपा से बगावत को तैयार हैं। हालांकि इससे पहले पारस की पार्टी में ही बगावत हो चुकी है। पारस गुट से सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी ने चिराग पासवान को ज्वाइन कर लिया है।