पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट हॉट सीटों में शुमार है। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। यहां पर तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं। तीनों ही चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार ही जीतते आए हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामकृपाल यादव ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने रामकृपाल यादव को उतारा था।
पाटलिपुत्र में लालू प्रसाद की साख बचा पाएंगी मीसा, या रामकृपाल लगाएंगे हैट्रिक !
इधर, राजद की बात करें तो बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर तीन बार हार का सामना कर चुका लालू प्रसाद यादव का परिवार इस बार यहां से राजद प्रत्याशी मीसा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा है। इस लोकसभा सीट के सृजन के बाद से ही लालू प्रसाद का परिवार यहां से जीत दर्ज करने में विफल रहा है। वर्ष 2009 से ही लालू प्रसाद और मीसा भारती इस सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं पर इस परिवार को हमेशा बगावत करने वाले अपने ही विश्वासपात्र लोगों के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
बिहार में जानलेवा बना इश्क: प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया…..फिर उठाया खौफनाक कदम
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया पर उन्हें उनके कभी विश्वासपात्र रहे रंजन प्रसाद यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राजद से बगावत करने के बाद रंजन प्रसाद यादव ने जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) उम्मीदवार के तौर पर लालू को चुनौती दी थी। वर्ष 2014 में राजद प्रमुख ने इस सीट से मीसा भारती को चुनावी मैदान में उतारा था पर जिन्हें कभी लालू प्रसाद के विश्वासपात्र माने जाने वाले रामकृपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16.5 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख यादव, 3 लाख भूमिहार, 1 लाख ब्राह्मण, 1.7 लाख कुर्मी, 1.7 लाख कोइरी, 1.5 लाख मुस्लिम हैं और बाकी दलित मतदाता शामिल हैं।