पटना के राम कृष्णनगर थाना इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर हेमोपेथीक दवा बनाने के नाम पर स्प्रीट मंगाकर (जहरीली) और नकली शराब बनने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है इस मामले में 7 शरबीमाफ़ियाओ की गिरफ्तारी की गई है । उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है ।
दरसल पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके के एक मकान में नकली शराब मेकडोएल,इंपीरियल ब्लू,रॉयल स्पेशल,नंबर वन और 8 PM के कंपनी के नाम से बनाया जाता था । इन जहरीली शराब का निर्माण होम्योपैथिक दावों और स्प्रिट को मिलाकर मिलाकर बनाया जाता था । छापेमारी के दौरान फेक्ट्री के मालिक फरार हो गया है ।उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रहा है,उत्पाद विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि एक ट्रक शीशे के बोतल यहां मिला है कई ड्राम स्प्रिट भी मीले है, विभिन्न कंपनी के शराब के नकली रैपर ,रंग का बोतल और बोतल पैक करने वाला मशीन को भी जप्त किया गया है,हेमोपेथीक दवा बनाने के नाम पर स्प्रीट को मंगवाकर उसमें होम्योपैथी की दवा मिलाकर . इस इलाके के शराब माफिया करोड़ो का नकली शराब इन स्प्रीट से बनते थे।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि शराब माफियाओं ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बेरिया इलाके में टोमेटो सॉस बनाने के नाम पर किराए का मकान लिया जिसमें अवैध शराब का निर्माण शुरू कर दिया फिलहाल इस मकान को किराए पर लेने वाले शराब माफिया सहित इस अवैध धंधे में जुटे अन्य शराब माफियाओं की तलाश शुरू कर दी गई है । फिलहाल मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है ।