सरकार कहती है कि ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’, सर्व शिक्षा अभियान चलाती है, और तो और सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च भी करती है। लेकिन देखा जाये तो जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
एक तरफ पूरे प्रदेश में विद्यालयों की कमी से शिक्षा की स्थिति लचर है,वहीँ दूसरी तरफ सरकार कुछ स्कूलों को तोड़ने का फरमान जारी करने को अमादा है। दरअसल पटना सिटी मे तीन सरकारी स्कूलों को खाली करने और उस भवन को तोड़ने का आदेश सरकार की तरफ से आया है इस बात की जानकारी होते ही स्थानीय लोग वहां जुटने लगे स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है । लोगों की माने तो यह स्कूल गरमाजरुआ जमीन पर बनी है।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही बलरामपुर विधायक महबूब आलम सरकारी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य और स्थानीय लोगों से बात की।
उन्होंने जनमानस को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा और इस स्कूल को टूटने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी करूंगा।
बताते चले की पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के मेंहदीगगंज थाना क्षेत्र में तीन सरकारी स्कूल चलते है, लेकिन इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है क्योंकि इस स्कूल को खाली कराने का आदेश दिया गया है। इस आदेश से लगभग 1000 छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में चाल जाएगा।