[Team Insider]: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार तेज हो रही है। हाल में आईएमए के सम्मेलन में भाग लेने वाले कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित (doctors corona infected) हो गए हैं। पीएमसीएच (PMCH) के 16 जूनियर डॉक्टरों और एम्स (AIIMS) के दो डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Possitive) आई है। ये सभी होम आइसोलेट हो गए हैं। अब पीएमसीएच और एम्स में हड़कंप मचा है। इन डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी।
पांच दिनों में 26 मरीज से बढ़कर 158 हो गए
पिछले पांच दिनों में सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। 27 दिसंबर को 26 मरीज थे। 28 को 47 हो गए, 29 दिसंबर को 77, 30 को 132 और 31 दिसंबर को संख्या बढ़कर 158 हो गई। शनिवार को पटना (Patna) में अकेले 136 नए मरीज सामने आए। ज्यादातर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 390 हो चुकी है। इसके अलावा ओमिक्रॉन (Omicron) का भी एक संक्रमित मिल चुका है।