राजधानी पटना में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। यहां 71 सिपाहियों को थाना मैनेजर बनाया गया है। इन्हें जल्द प्रभार लेना है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह आदेश जारी किया है।
थानेदार काम से संतुष्ट नहीं हुए तो हटा दिए जाएंगे
अपने आदेश में एसएसपी ने कहा है कि थानाध्यक्ष नव पदस्थापित मैनेजरों के काम से संतुष्ट नहीं होने पर अपनी रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजें। उन्हें दूसरे सिपाही को चयनित कर दिया जाएगा। यह 71 थाना मैनेजर द्वारा थाना प्रभारी को कामकाज में मदद की जाएगी। इनके जिम्मे थाना भवन का प्रबंधन, साफ-सफाई, आंगतुक कक्ष का रख-रखाव, बिजली, फोन, कंप्यूटर, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी, वाहनों का रख-रखाव आदि की भी जिम्मेदारी रहेगी। वायरलेस सेट और अन्य उपकरणों का भी प्रभार रहेगा।
यह भी पढ़ें : West Bengal By-Elections: उपचुनाव में आया नया मोड़, मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा प्रत्याशी को बताया अपनी बहन