बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में वैशाली के राजद के उम्मीदवार सुबोध राय हार चुके हैं। इस हार के साथ राजद में मतभेद भी शुरू होने लगे हैं। आरजेडी के महुआ विधानसभा के विधायक मुकेश रौशन पर राजद के एमएलसी उम्मीदवार सुबोध राय ने भितरघात का आरोप लगाया है। सुबोध राय ने मतगणना केंद्र से बाहर आते समय हार का सारा ठीकरा महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन पर फोड़ा है। मालुम हो कि एनडीए प्रत्याशी भूषण राय ने लगभग 603 वोट से एमएलसी चुनाव जीता है।
कृष्णौट और मजरौट का प्रचलन
सुबोध राय ने मुकेश रौशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ काम कर के चुनाव में हरवाया है। सुबोध राय ने खुलकर कहा कि वैशाली में कृष्णौट और मजरौट का प्रचलन चलता है। हार में मुकेश रौशन का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ मजरौट समाज के लोगों ने मुझे धोखा दिया है। महुआ विधायक ने भितरघात हमला किया है जिस वजह से मैं हारा हूं। बता दें कि कृष्णौट व मजरौट यादव जाति की उप जातियां है। अपनी हार से बौखलाए एमएलसी उम्मीदवार ने कहा कि यहां की कृष्णौट और मजरौट की जो परम्परा है उसी के कारण मेरे साथ ऐसा खेल खेला गया है। वहीं मीडिया के सामने अपने नेतृत्व विधायक मुकेश रौशन की शीर्ष नेतृत्व नेताओं से शिकायत और कार्रवाई करने की बात कही।