राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। हत्या से फुलवारीशरीपु इलाके में दहशत फैल गई।
नौहसा गांव की घटना
घटना फुलवारी थाना क्षेत्र के नौहसा गांव की है। मृतक की पहचान 24 साल के संतोष चौधरी के रूप में हुई है। वह नौहसा में किराए के मकान में रहता था। संतोष थाना मोड़ पर ठेला लगाकर फल बेचता था। कल रात फल बेचकर वह अपने घर जा रहा था, तभी बाइक सवार युवक आए और उसे चाकू घोंपकर चले गए। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हत्या की सूचना पर संतोष की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मुकेश सहनी की पार्टी का सूपड़ा साफ, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided