बिहार की राजधानी पटना में बैंक जा रहे एक व्यापारी को बातों में फंसा कर लूट लिया। दरअसल, मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यापारी प्रणय बैंक जा रहे थे। लेकिन बाइपास के पास एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर बातों में फंसा लिया।
उम्मीदों का आसमान, ऑलटाइम हाई पर Share Market
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रणय को किसी ने कहा कि गाड़ी से मोबिल ऑयल गिर रहा है। इससे टेंशन में आए प्रणय ने गाड़ी को साइड कर नीचे गड़बड़ी देखने की कोशिश करने लगे। लेकिन यही वो मौका था, जब अपराधियों ने प्रणय का बैग उड़ा लिया।प्रणय के अनुसार उस बैग में 63 हजार रुपए कैश और 1.5 लाख रुपए का चेक भी था। इसके अलावा और भी जरुरी कागजात थे।
आपको बता दें कि पटना में ऐसी वारदातें आम हो चुकी हैं। इसमें रास्ते पर अपराधी ऐसी ही बात कह कर गाड़ियों से बैग उड़ा लेते हैं।