बिहार के सरकारी विद्यालयों के समय सारणी को लेकर शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने बड़ा फैसला लिया है। 8 जून तक प्रारंभिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक का संचालन सुबह 6:00 से 10:00 तक होगा। 10:00 के बाद बच्चों को मध्यान्हन भोजन दिए जाने के उपरांत बच्चे अपने घर को प्रस्थान कर जाएंगे। पहले विद्यालयों के संचालन की अवधि सुबह 6:00 से 12:00 तक निर्धारित की गई थी।
हालांकि मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के लिए राहत नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार मिशन दक्ष की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने 8 जून तक के लिए आदेश जारी किया है।
सरकारी अधिकारी के तुगलकी फरमान से बच्चे हो रहे हैं बेहोश… चिराग ने सीएम नीतीश से की ये अपील
अब ऐसे में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव होने से बच्चों को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे और शिक्षक लगातार स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों का हाल बेहाल है। स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के बेहोश होने की लगातार ख़बरें आ रही थी। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने आज ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी और सीएम नीतीश कुमार से इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी।