पटना के बीजेपी नेता का बेटा आशु कुमार (19) 21 जून से लापता है। घर वालों का कहना है कि वो सारण बी फॉर्मा का एग्जाम देने गया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसका कॉल आया। उसने अपनी मां से कहा कि मेरा अपहरण हो गया, मुझे बचा लो वरना ये लोग मार देंगे। अपहरण की खबर मिलते ही दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा नेता व समर्थकों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीबीगंज मोड़ के पास सड़क जामकर कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि दानापुर में भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र अपने से घर से बी फार्मा की परीक्षा देने के लिए निकला था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुत्र के घर नहीं लौटने से परेशान स्वजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 22 जून की देर शाम आशु ने अपने मां के मोबाइल पर फोन कर खुद के अपहरण की सूचना दी।
बेटे से नफरत करने लगे थे नाना पाटेकर?
बात करने के दौरान उसने बताया कि उसे दानापुर थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल स्थित पांचूचक के किसी अपार्टमेंट में रखा गया है। भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह ने अपने बेटे के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोग आशु की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।