एक बार फिर 67वें BPSC PT परीक्षा अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए है। उनकी मांग है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में 9 सवाल गलत थे, इसको लेकर आयोग के तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई। इस मामले पर अभ्यर्थियों ने CBI जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में हर बार धांधली हो रही है। बावजूद इसके सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। इन सभी बातों के कारण अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए है।
CM आवास का घेराव शामिल
अभ्यर्थियों का यह विरोध प्रदर्शन पटना साइंस कॉलेज से भिखना पहाड़ी, नया टोला होते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़ रहे है। अभ्यर्थियों का यह काफिला CM आवास तक पहुंचने वाला है। प्रदर्शन में छात्र –छात्राएं दोनों शामिल हैं। वही इस धरना को लेकर पटना के हरेक चौक – चौराहे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही साथ कुछ प्रमुख चौराहे पर वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद भी तैनात है। बता दें कि पिछले दिनों भी अभ्यर्थियों ने आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी साथ दिया था। विजय सिन्हा ने भी राज्य सरकार से CBI जांच की मांग की थी।