पटना में CBI ने NHAI (नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) के सीजीएम को 5 लाख रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही निजी कंपनी के दो कर्मियों के भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सीबीआई आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वही सीनियर CBI अफसर का कहना है कि NHAI के CGM सदरे आलम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जिसमें आलम पर घूस लेने का आरोप है। इसके साथ ही आलम के घर से 60 लाख रुपय भी बरामद किया गया है।
नासिक के निजी कंपनी का आरोप
बता दें कि नासिक के निजी कंपनी के अधिकारियों द्वारा आलम पर बिल के भुगतान,मापन पुस्तक में हेराफेरी करने का आरोप है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided