बिहार के ‘सुपरकॉप’ कहे जाने वाले आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक के पोस्ट से दी। शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि’मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।’
शिवदीप लांडे़ ने अपनी आगे की प्लानिंग बताते हुए कहा है कि ‘मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।’
बिहार के तेज तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे़ ने निजी कारणों से आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दिया है।2 हफ्ते पहले ही उन्हें पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात किया गया था। इधर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ‘शिवदीप लांडे़ अगर राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं तो उनके पास कई विकल्प होंगे। हालांकि अभी के दौर में देखें तो प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी आईएएस और आईपीएस को अपनी ओर खींच रही है, ऐसे में हो सकता है कि शिवदीप लांडे़ भी जन सुराज की तरफ रुख कर लें।’