[Team Insider]: राजधानी पटना (Patna) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की चपेट में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आ गए हैं। रविवार को 110 डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव (doctors and health workers reports possitive) आई है। कुल 229 नए मरीज मिले हैं। इससे पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है।
एनएमसीएच के 84 जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव
नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (NMCH) के 84 जूनियर डॉक्टर एवं एमबीबीएस डॉक्टर संक्रमित (Doctors possitive) पाए गए हैं। इनके अलावा एम्स (AIIMS) के पांच डॉक्टर एवं 10 स्वास्थ्यकर्मी, पीएमसीएच (PMCH) के चार डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआईएमएस (IGIMS) के तीन डॉक्टर एवं दो स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआईसी (IGIC) के निदेशक डॉ. सुनील कुमार, इनके बेटे एवं अन्य डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जीजीएस अस्पताल सिटी के भी हेल्थ मैनेजर संक्रमित पाए गए हैं।
राष्ट्रीय सेमिनार नैटकॉन से फैला संक्रमण
पिछले हफ्ते आईएमए (IMA) का राष्ट्रीय सेमिनार नैटकॉन हुआ था। पटना के एसके मेमोरियल हॉल (SKM Hall) में देश भर के डॉक्टर आए थे। तब से डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। रविवार को पीएमसीएच (PMCH) में 12 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग की दो महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टर शामिल हैं। एम्स में 5956 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसमें से 15 डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी ही हैं।
बढ़ेगा संक्रमण
पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार (DR.Sanjeev Kumar) ने कहा कि अब संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। जल्द ही संक्रमण बहुत ज्यादा फैल सकता है। इन्होंने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ में जाने से बचने आदि की अपील की।