बिहार में अपराधिक घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही है। खास कर राजधानी पटना को अपराधियों ने अपना गढ़ बना रखा है। आय दिन पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की रात को भी पटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना बैरिया बस पड़ाव के पास की है। मृतक की पहचान हजारीबाग निवासी 42 वर्षीय कृपाशंकर सिंह के रूप में हुई है।
IG और DG के विवाद पर गरमाई सियासत, अफसरशाही पर घिरे नीतीश
घात लगाए अपराधियों ने की तबड़तोड़ फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार कृपाशंकर सिंह अपने मित्र गजेंद्र के साथ बेउर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटना-मसौढ़ी रोड से आगे बड़ी पहाड़ी के पास घात लगाए अपराधियों ने उनपर तबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें मौके पर ही कृपाशंकर सिंह की मौत हो गई। बता दें कि कृपाशंकर सिंह बस चलाने का काम करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से भारी मात्रा में खोखा भी बरामद किया है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने थाने जाकर केस दर्ज कराया है। उसने सन्नी कुमार, श्याम कुमार, रौशन शर्मा, रामप्रवेश महतो, आनंद प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, मुन्ना यादव को नामजद कर अन्य अज्ञात को भी आरोपी बनाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने का शक जताया है। साथ ही ये भी बताया है कि मृतक व्यक्ति कुछ हत्या के केस में जेल भी जा चुके था। दो साल पहले ही वो जेल से रिहा हुआ था।