पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने प्रभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों, आईसीडीएस कार्यालयों सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। कुल 70 कर्मी एवं 16 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। ज़िलाधिकारी द्वारा इन सभी अनुपस्थित कर्मियों एवं चिकित्सकों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया है।
इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आयकर गोलम्बर स्थित न्यू गार्डिनर रोड सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह लगभग 09:50 बजे अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्ड एवं कक्ष का निरीक्षण किया तथा मरीजों से फीडबैक लिया। उन्होंने जेनरल ओपीडी, सुपर-स्पेशियलिटी ओपीडी, डायलिसिस, डायबिटीज, एक्स-रे, पैथोलोजी, ईसीजी, आईपीडी, इमरजेंसी, नेत्र चिकित्सा सहित सभी वार्ड एवं कक्ष में सुविधाओं का जायजा लिया।
शिक्षा विभाग के ACS डॉ. सिद्धार्थ ने सड़क पर ही बच्चों की कॉपी चेक की, पूछे कई सवाल
डीएम डॉ. सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को निदेश दिया कि आवश्यक दवाओं की सदैव उपलब्धता सुनिश्चित करें। मौसम के अनुसार भी दवा उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि रोगियों को कोई समस्या न हो। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। जिलाधिकारी ने बेहतर अस्पताल प्रबंधन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और सुदृढ़ करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के औचक निरीक्षण के समय चार चिकित्सक हीना प्रवीण, गजला शेहर, अमिष कुमार एवं पुष्पा प्रकाश अनुपस्थित पाए गये। बायोमेट्रिक एटेंडेंस प्रणाली में भी इन सबकी उपस्थिति दर्ज नहीं थी। ज़िलाधिकारी द्वारा इन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया है।