स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विवाद के बीच पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी प्रकार की भ्रांतियां दूर की। बैठक में बिजली विभाग के सारे अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बिजली कर्मचारियों के घर में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं। दोनों मीटर एक साथ लगाये गये. चेक करने पर बराबर बिल आया था। अगर किसी को शिकायत या शक है तो लैब में चेक करा सकता है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर के ऐप में भी चेक कर सकता है। उन्होंने साफ़ कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर स्मार्ट मीटर को लेकर यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मीटर रिचार्ज करने के बाद लाइट देर से आने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि पुश बटन की सुविधा दी गई है। 20 सेकंड पुश करने के बाद लाइट आ जाएगी। सुविधा ऐप और बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप बिजली विभाग का अधिकृत ऐप है। इस पर रिचार्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिचार्ज नहीं होने पर दिन के 10 बजे से 2 बजे के बीच ही बिजली कटती है। रात में बिजली कभी नहीं कटती है। निगेटिव बैलेंस पर 24 घंटे का समय दिया जाएगा। इमरजेंसी में किसी कारण रिचार्ज नहीं करने पर पुश बटन दबाने के बाद 72 घंटे तक बिजली नहीं कटेगी। लगातार मैसेज जाता रहेगा। इसके अलावा कोई कॉल मैसेज आया तो समझिए साइबर फ्राड है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला के 1244 कार्यालयों में से 783 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। इसमें शहरी क्षेत्रों में 750 कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 33 कार्यालय शामिल हैं। शेष 461 कार्यालयों में 31 अक्टूबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। इसमें शहरी क्षेत्रों में 234 कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 227 कार्यालय शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के घर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
भारतीय राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार… पटना की सड़कों पर लग गये बड़े-बड़े पोस्टर