बिहार में राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में फिलहाल ठंड से राहत का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बिहार में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। रविवार को दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए और ठंडी हवाओं के थपेरों से लोग बेहाल होते रहे. पूरा बिहार ठंड से ठिघुरता रहा और भी भीषण शीत लहरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता रहा.इस समय पूरा बिहार शीत लहर की चपेट मेंहै. पटना और गया समेत कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. हालांकि चार दिनों के बाद पटना में शनिवार को दिन में धूप के दर्शन हुए और अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई लेकिन पछुआ हवा के प्रवाह के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.
मौसम विभाग में प्रदेश में 24 जनवरी तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक और कम होगा और इससे ठिठुरन और अधिक बढ़ेगी. रविवार को प्रदेश में पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बर्फीली हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी और ठिठुरन भरी ठंड महसूस होगी. दक्षिण बिहार के 12 जिलों में भीषण शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी है.
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 7 डिग्री सेल्सियस जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर बढ़ गया है.बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को पटना में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है। गया में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस और दरभंगा में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 24 जनवरी तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रह सकता है। ठंड के कारण बिहार में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठ रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं, रविवार को सुबह से प्रदेश भर में घना कुहासा देखने को मिल रहा है. इस वजह से ठंड अधिक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कपकपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं शरीर को रजाई कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव के संपर्क में जाएं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से 21 जनवरी को जारी बुलेटिन में बताया गया कि महीने के शुरुआती दिनों से आज तक ठंड बनी हुई है. महीने के शुरुआती दिनों से घना कोहरा बने रहने के कारण राज्य के अधिसंख्य जिलों में अधिकतम तापमान में व्यापक गिरावट अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान का अंतर कम रहने के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा ठंड रही . कल की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के बावजूद रविवार के सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड बांका जिले में दर्ज हुई है । अगले तीन दिनों में मौसम ठंडा और शीतलहरी चलने का पूर्वा नुमान है.पिछले तीन दिनों से जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के मैदानी इलाको यानी गंगा के मैदानी भागों से गुजर रही है .सतह से दस किलो मीटर ऊपर ढाई सौ प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम से ठंड का प्रकोप जारी है। यह एक तरह की सुखी हवा है जिसकी दिशा पश्चिम से पूर्व होकर पूरे ग्लोब का चक्कर लगाती है । सातह से 10 से 12 किलोमीटर ऊपर दो सौ से 250 किलोमीटर पर आवर की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम हवा धीरे-धीरे नीचे आता है. सुखी हवा होने के कारण नमी तो नहीं बढ़ता लेकिन सर्दी को बढ़ाता है.इसके अलावा एक सर्द हवा उत्तर पश्चिम दिशा से सतह पर आ रही है इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से मौसम और ठंड का एहसास होता रहेगा ।