2024 लोकसभा निर्वाचन पाटलिपुत्र और पटना साहिब का चुनाव सातवे और अंतिम चरण में 1 जून को होने जा रहा है। जिसके डिस्पैच की कार्रवाई कल से शुरू हो गई है। एक जून को राजधानी पटना में दो लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है। जिसमें पटना साहिब में 17 उम्मीदवार और पाटलिपुत्र में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक और पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। पटना डीएम ने बताया कि एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दोनों लोकसभा में 43 लाख 76 हजार वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें सर्विस वोटर भी हैं। पटना डीएम ने बताया कि हीट वेव को लेकर सभी बूथों पर पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।
251 सभाएं, 160 से अधिक नॉन-स्क्रिप्टेड इंटरव्यू… 2024 चुनावी अभियान के योद्धा तेजस्वी यादव
अधिकारीद्वय ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01 जून, 2024 को निर्धारित है।
सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी रूप से मतदान संपन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि मतदान की तिथि एक जून को अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें।
‘एसी कमरों में बैठकर शिक्षकों की जान ले रहे हैं सीएम और उनका मंत्रिमंडल’
दियारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल की रहेगी तैनाती
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि दियारा क्षेत्र में भी पुलिस बल की भारी तैनाती होगी। साथ ही साथ एसटीएफ, केंद्रीय प्रतिनिधि बल, थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी भी चुनाव को लेकर क्षेत्र में रहेंगे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने लोगों से अपील की कि लोग निर्भीक होकर अपना मतदान का प्रयोग करें। किसी तरह की सूचना आती है तो लोकल थाना या टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। मतदान के दिन लोग अपने वाहन से जाकर भी मतदान कर सकते हैं। 107 की और सीसीए की कार्रवाई कई लोगों पर की गई है।