बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज शनिवार (4 जनवरी) को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से करवा रही है। वहीं, पेपर को दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी केंद्र पर क्वेश्चन पत्र को भेज दिया गया है और शांतिपूर्वक परीक्षा कराई जाने को लेकर लगातार अधिकारियों का भ्रमण भी हो रहा है। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह अलग अलग सेंटर पर घूम कर खुद विधि व्यवस्था देख रहे हैं। वहीं, सदर SDM ने भी कई केंद्रों का जायजा लिया।
इस दौरान पटना जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बार जितने लोगों ने एडमिट कार्डाड उनलोड किया था बापू सभागार के लिए उससे ज्यादा इस बार परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी उपाय किये गए हैं। निश्चित तौर पर किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम लोगों की पहली प्राथमिकता है कि परीक्षा को किसी भी हालत में शांतिपूर्वक कराया जाये। इस कारण सभी पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट को लगा दिया गया है।
BPSC छात्रों के लिए आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को Mild Bronchitis के लक्षण…
इस बीच पटना डीएम चंद्र शेखर ने गांधी मैदान में धरना दे रहे प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीएम ने कहा कि, पब्लिक प्लेस पर आप धरना नही दे सकते। कोर्ट ने रोक लगा रखी है। हमने उनको लिखित नोटिस दिया है फिर भी नही हटे है। परीक्षा के बाद हमलोग देखते है क्या करना है। उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा की आज की परीक्षा में 8200छात्र परीक्षा दे रहे है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है।
वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर पटना डीएम ने कहा कि, गांधी मैदान में गांधी मूर्ती के पास कभी इस तरह की परंपरा नहीं रही है, वो प्रतिबंधित क्षेत्र है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता आज की परीक्षा को संपन्न कराने की थी। व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सभी जिम्मेदार नागरिकों का होता है। भूख हड़ताल के दौरान तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर हमने वहां मेडिकल टीम भेजी थी।