बिहार में इन दिनों निगरानी की टीम खुब एक्शन में दिख रही है। एक के बाद एक घूसखोर सरकारी अफसर पर कार्रवाई कर रही है। आज यानि बुधवार को भी निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पता स्थित इनकम टेक गोलंबर पर किसी से 2 लाख रुपय घूस ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया और मुख्यालय ले गई।
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार एक्शन में निगरानी की टीम
बीते दिन 18 अक्टूबर को भी निगरानी की टीम ने एक घूसखोर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की थी। निगरानी की टीम ने जहानाबाद से एक असिस्टेंट इंजीनियर मो. अब्दुल राकीब को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल मो. अब्दुल राकीब ने सुनील कुमार नाम के एक ठेकेदार से लंबित 24 लाख 15 हजार रूपये के बिल को पास कराने के बदले में घुस ले रहा था। जिस दौरान निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया।