राजधानी पटना में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हत्या का मामला दर्ज हुआ है। बिक्रम विधायक सिद्धार्थ पर यह आरोप लगा है। इसके बाद नौबतपुर के अलावा राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
सुधीर सिंह ने दर्ज कराई है प्राथमिकी
नौबतपुर थाने में विधायक सिद्धार्थ के खिलाफ सुधीर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित सुधीर ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि नौबतपुर के नगवां स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पास सोमवार की देर शाम विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने उनके साथ मारपीट की है। उस वक्त स्कूल में विद्यालय कमेटी का चुनाव हो रहा था। आरोप है कि यहां आते ही विधायक समर्थकों ने सुधीर को पकड़ लिया और पिटाई की। थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। बता दें सिद्धार्थ प्रख्यात चिकित्सक रहे डॉ. उत्पलकांत सिंह के बेटे हैं। अक्सर विवादों में रहते हैं।