रामनवमी के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, मंदिर के गर्भगृह के पास दोपहर आरती के दौरान हजारों भक्तों की उपस्थिति में आग लग गयी। लेकिन तत्परता दिखाते हुए वहाँ उपस्थित लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक ध्वज पूजन करने के बाद महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल और हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों के बीच बजरंगबली की आरती उतारी जा रही थी। इसी दौरान गर्भ गृह के पास सजाए गये फूलों में आग लग गई। आग लगने से थोड़ी देर के लिए लोग घबरा गये लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही आग को बुझा दिया।
बता दें कि रामनवमी के मौके पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के पट को तड़के 2:15 बजे भक्तो के लिए खोल दिया गया जिसके बाद मंदिर के अंदर बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात से ही श्रद्धालु 3 किलोमीटर लंबे भक्तमार्ग में कतार में लगे दिखे।
भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े इसके लिए अयोध्या से 8 पुजारी बुलाए गए हैं। महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं।