बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा पटना के बाकरगंज नाले का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर जी, BUIDCO MD योगेश शर्मा जी, पटना डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी जी, स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष सिन्हा और संजीव आनंद समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, निरीक्षण के बाद माननीय मंत्री जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पटना में तीन बड़े नालों के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। इसमें बाकरगंज नाला, मंदिरी नाला और सैदपुर नाला शामिल है। विभाग की ओर से नालों पर चल रहे कार्यों का लगातार रिव्यू लिया जा रहा है। हमारा प्रयास है पटना के जो बड़े नाले है उसपर सड़कों का निर्माण हो और कच्चे नालों का पक्के नालों के रूप में जीर्णोद्धार हो। मंदिरी और बाकरगंज जैसे कच्चे नाले को पक्के नाले के रूप में विकास किया जा रहा है।
आगे मंत्री ने कहा कि बाकरगंज नाले के निर्माण से वार्ड संख्या 37, 28, 36, 38, 39 में पानी के निकासी में सहूलियत होगी। जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही इस योजना से लाखों की आबादी लाभान्वित होगी। पटना में आवागमन की सुविधा बढ़े उस ओर हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है। नगर निगम और BUDICO को साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वर्क प्रोग्रेस पर लगातार मोनिटिरिंग रखने को भी कहा है।
गौरतलब हो कि पटना स्मार्ट सिटी की फंड से नालों के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। इसके तहत बाकरगंज नाले पर 1.4 किमी लंबी सड़क बनेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 28.98 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 8.64 एकड़ के क्षेत्रफल में बाकरगंज नाले को विकसित किया जाएगा। जीर्णोद्धार करने के साथ ही इसको ढककर इसपर सड़क बनाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी बुडको को दी गई है। उमा सिनेमा हॉल वाले हिस्से में नाले के पानी को डायवर्ट करने का काम शुरू किया गया है। इसी तरह मोना सिनेमा हॉल के पीछे भी पानी के बहाव को डायवर्ट करके निर्माण कार्य शुरू किया गया है।