अब AI से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। बदमाशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग कर लड़कियों की न्यूड तस्वीर और वीडियो बना रहे हैं। वह इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। यह घटना पटना के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्राओं के साथ घटी है। छात्राओं ने अपने साथ हुई घटना के बाद साइबर थाना पहुंच कर शिकायत की। छात्राओं ने एक लिखित शिकायत साइबर थाने में की और कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस तरह के मामले सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। पिछले जितने भी मामले सामने आये हैं, उसमें से अधिकांश में किसी परिचित की ही करतूत सामने आयी है। कई मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है। जो भी व्यक्ति फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, उन्हें प्राइवेसी के नियमों की सेटिंग को अच्छे तरीके से फॉलो करना चाहिए। क्योंकि अब इस तरह की सेटिंग्स आ गयी है कि कोई फोटो डाउनलोड नहीं कर सकता है।
मासूम के साथ दरिंदगी का विडियो वायरल, पिता ने एसपी को दिया आवेदन, बरामदगी की लगाई गुहार
कैसे बचा जा सकता है?
– सोशल मीडिया पर किसी अपरिचित का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
– सोशल मीडिया पर फोटो डालने से बचे.
– सोशल मीडिया के प्राइवेसी के सेटिंग्स को फॉलो करें.
– किसी अपरिचित व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर नहीं दें.
– किसी की ब्लैकमेलिंग करने पर उसे पैसे हरगिज न दें. बल्कि पुलिस को सूचित करें.